साल 2023 में भारत दुनिया का सबसे ज्यादा आबादी वाला देश बन चुका हैं. इसका मतलब बढ़ती आबादी के लिए ज्यादा रोज़गार के आयाम. पिछले 5 वर्षों में jobless growth ने भारतीय अर्थव्यवस्था को काफी प्रभावित किया हैं . अब इस साल विश्व की अर्थव्यवस्था जब खस्ता हालात से गुजर रही हैं, तो दुनिया-भर और भारत में भी organised और unorganised sectors में बड़े स्तर पर लोगों को नौकरियों से निकाला जा रहा हैं. अब इस माहौल में union बजट पेश होने जा रहा हैं. जिसको लेकर काफी उम्मीदें लगाई जा रही हैं. क्या वित्त मंत्री देश में रोज़गार बढ़ा पाएंगी? क्या भारत jobless growth के शिकंजे से बाहर निकल पायेगा? जानिए कम्बख्त पैसा के इस एपिसोड में।