पिछले 2 सालों में खासकर Covid के बाद, कई सारे आम हिन्दुतानी और नौजवानो को बेरोज़गारी और कम तनख्वाह के double झटके झेलने पड़े . इसको देखते हुए, Chinese Loan apps ने India में अपना जाल बिछाना शुरू किया फ़र्ज़ी और बगैर RBI License के operate करने वाली ये Chinese loan apps ऐसे नौजवानो और लोगों को अपना target बनाती हैं, जिनको पैसों की बहुत सख्त ज़रूरत हैं . High interest rates, कम paperwork और आपका पूरा online recognition data ले लेने के बाद, इन के वसूली के तरीके सामने आएं हैं. इन के गैर कानूनी वसूली के तरीकों से लगभग 180 लोग पिछले 2 साल में आत्मा हत्या कर चुके हैं.
पैसे Time पे ना चुका पाने की वजह से Internet पर अश्लील फोटो डालने, परिवार को बदनाम करने से लेकर, कई तरह के गैर कानूनी हथकंडो द्वारा, इस वक़्त आम हिन्दुतानियों को ये apps torture कर रही हैं.
कम्बख्त Paisa के इस ख़ास एपिसोड पर Abhinav Trivedi & team इस fact पर प्रकाश डाल रहे हैं, और ये भी समझाने की कोशिश कर रहे हैं, की आप इन फ़र्ज़ी apps से कैसे बचें?